रेवांचल टाइम्स:- NMOPS(नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) की एक आवश्यक बैठक विगत दिवस दिनांक 24 जनवरी को गायत्री मंदिर प्रांगण बरघाट में आयोजित की गयी जिसमे विभिन्न विभागों के पेंशन विहीन कार्मिकों ने भाग लिया।जिसमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।"'पेंशन अधिकार सम्मेलन"के विशाल आयोजन दिनांक 31 जनवरी 2021 दिन रविवार को राशि लॉन(कचहरी चौक)सिवनी में प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक होना है।जिसमे प्रदेश के जिलों से पेंशन विहीन कर्मचारियों के साथ साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं राष्ट्रीय नेतागण,प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डहेरिया एवं पदाधिकारियों जिलों,ब्लॉकों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होकर पेंशन के संवैधानिक हक को पाने की रणनीति तय की गयी।
इस अवसर पर NMOPS के जिला संयोजक विपनेश जैन,गजेंद्र बघेल,मनीष जंघेला ने अपने विचार रखे।
साथ ही तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।जो निम्नानुसार रही_
अध्यक्ष-संतोष पारधी
कार्यकारी अध्यक्ष-सुबोध दुबे,अनिल अवधवाल
उपाध्यक्ष-हेमनारायण साहू
सचिव-योगेंद भैरम
कोषाध्यक्ष-चंद्रकुमार बघेल
सहसचिव-शैलेन्द्र तुरकर
महिला कार्यकारिणी में
अध्यक्ष-सावित्री उइके
कार्यकारी अध्यक्ष-हेमलता टेकाम
उपाध्यक्ष-पुष्पा मानवटकर
सचिव-सलमा कुरैशी
कोषाध्यक्ष-डोलेश्वरी परिहार
सहसचिव-रामकली उइके को नियुक्त किया गया।
NMOPS के तहसील संयोजक परसराम देशमुख को बनाया गया। प्रवक्ता,महासचिव,संघटनमंत्री आदि पद
आगामी समय मे सेक्टर/संकुल स्तर पर प्रमुखों का चयन कर पेंशन बहाली की मुहिम को हर हाल में राष्ट्रीय मुद्दा बनाना है।
इस कार्यक्रम में पारस ठाकुर,मदन शुक्ला, अब्दुल गफ्फार खान,जयराम वैद्य,असदुलाल उइके,भागचंद सन्देले,इंदर परते, राजेन्द्र चौरे,करीम खान,सूर्यकांत धुर्वे,दीपसिंह परिहार,विजय ठाकरे,गौतम सिरसाम, वीरेंद्र भलावी,मंजू बिसेन,बरखा अवधिया,हंसा राहंगडाले,जयवंती सैयाम,सुषमा शर्मा,अर्चना तिवारी आदि ने भाग लिया।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment