रेवांचल टाइम्स :- बालाघाट जिले के लांजी तहसील अंतर्गत जनपद पंचायत लांजी के सामुदायिक भवन में एवं सामुदायिक भवन के कमरे के अंदर मध्यप्रदेश शासन की योजना के अनुसार कक्षा आठवीं से उत्तीर्ण होने वाले बालक बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया जा रहा था किंतु जनपद पंचायत लांजी के सीईओ के द्वारा आज दिनांक तक संबंधित विकासखंड के विद्यालय में छात्र छात्राओं को साइकिल वितरण नहीं किया गया जो जांच का विषय है
बता दें कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा कक्षा आठवीं से उत्तीर्ण वाले छात्र छात्राओं को साइकिल प्रदान की जाती है किंतु जनपद पंचायत लांजी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा आज दिनांक तक साइकिल का वितरण नहीं किया गया है जो लांजी विकासखंड के बालक बालिका पैदल चलके विद्यालय जा रहे हैं यहां जांच का विषय है
क्या मध्यप्रदेश शासन द्वारा कबाड़ी में रखने के लिए साइकल प्रदान किया गए हैं या बच्चों को प्रदान करने के लिए शासन द्वारा स्वीकृत किया गया जो जनपद पंचायत लांजी के सामुदायिक भवन एवं परिसर में हजारों की संख्या में साइकिल पड़ी हुई है इसका जिम्मेदार कौन है
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment