रेवांचल टाइम्स :- वनांचल क्षेत्र मवई के निकट ग्राम पौड़ी बाहर मुंडा का वीर सपूत जाते जाते दे गया सभी की आंखों में आंसू और दर्द भरी यादें। पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ विदा हो गया वह देश का सच्चा लाल बन लोगो के दिलो में बस गया
वही सुर दुर्लभ मानव जीवन से विरक्त होकर देवलोक प्रस्थान करने वाले दिव्य आत्मा का अंतिम सफर शांति और सुकून से परिपूर्ण हो। इन्हीं कामनाओं के साथ सीआरपीएफ के जवान मवई पुलिस स्टाफ पूर्व भाजपा विधायक पंडित सिंह धुर्वे वर्तमान विधायक बिछिया, शिवाराज, भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्राम के सभी प्रतिष्ठित जनों ने देश के लिए हुए शहीद वीर सपूत को दी अंतिम विदाई ।
No comments:
Post a Comment