रेवांचल टाईम्स :- जहाँ पूरा देश कोविड-19 करोना काल के चलते केंद्र सरकार राज सरकार के द्वारा गरीबों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराना वही अति गरीबी रेखा वाह गरीबी रेखा मैं आने वाले उपभोक्ताओं को एक रुपए किलो गेहूं चावल उपलब्ध कराना शासन की मनसा रही कि हर गरीब के घर में राशन उपलब्ध हो और वह भूखे पेट ना सोए पर सरकार की योजना को खाद विभाग के उच्च अधिकारी व राशन दुकान चलाने वाले संचालक के द्वारा पतिला लगाया जा रहा है नैनपुर में प्रदर्शनी उपभोक्ता भंडार साईं कृपा भंडार के नाम पर नैनपुर विकासखंड की सभी राशन दुकान पर आवंटन करा लिया गया है और इन संस्था के नाम पर सभी राशन दुकान चलाई जा रही हैं जो अधिकारी की मिलीभगत से हो रहा है पूरा मामला यह है नैनपुर नगर की वार्ड क्रमांक 1, 11, 15 एवं 12 की राशन दुकान वार्ड क्रमांक 15 राधा कृष्ण मंदिर के सामने संचालित हो रही है जो माह में एक-दो दिन खुलती है और बाकी दिन बंद रहती है सभी वार्ड के लोग राशन के लिए मोहताज है दुकान से लेकर विक्रेता के घर तक चक्कर काटते हैं पर उन्हें खाली हाथ बैरंग वापस होना पड़ता है जब उपभोक्ता के द्वारा शिकायत की बात कही जाती है तो कहा जाता है कि तुम्हें जिसको शिकायत करना कर दो हम पूरे विकासखंड की राशन दुकान चला रहे हैं स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक हमारी पहुंच है करोना काल के समय केंद्र सरकार राज्य सरकार के द्वारा फ्री राशन वितरण करने की योजना लागू की गई थी जिस समय पर भी इनके द्वारा किसी व्यक्ति को राशन फ्री नहीं बांटा गया उनके फिंगर लेकर अधिकारी को सूचित कर दिया गया कि हमने राशन बांट दिया वैसे ही गरीब रेखा एवं अति गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड धारी को भी इनके द्वारा समय पर राशन नहीं दिया जाता यह कह दिया जाता है कि तुम्हारा अंतर नहीं आया फिंगर नहीं मिल रहा है ऐसी भ्रामक जानकारी देकर उनका राशन खुलेआम मार्केट में बिक बेचा जा रहा है जिसकी शिकायत अनेकों बार उपभोक्ताओं के द्वारा की गई पर अधिकारी की सांठगांठ के चलते इन बिचोली राशन कार्ड दुकानदार पर कोई कार्यवाही नहीं की गई इन्हें पूरा खुला संरक्षण मिल रहा है जिसके चलते इनके हौसले इतने बुलंद हो गए कि यह कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही इसके पूर्व भी संचालक के मिट्टी तेल कालाबाजारी के आरोप में 420 मामला दर्ज हुआ था जिस पर इनको जेल भी जाना पड़ा उसके बाद भी यह काला बाजारी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा इन राशन दुकान के संचालक के द्वारा अग्रिम आवंटन उठा लिया जाता है जिसे भी जबलपुर नागपुर बड़े वाहनों के माध्यम से बेचा जा रहा है जिस पर अंकुश लगाना प्रशासन के लिए चुनौती बन कर रह गया क्योंकि स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन की साठगांठ से यह कारोबार चल रहा है उपभोक्ता के द्वारा अपील की जाती है हम गरीबों का राशन जो सरकार की योजना है जिसके अंतर्गत हमें उपलब्ध कराने के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार है पर नैनपुर में एक सम्राट चल रहा है कि एक दो व्यक्ति के पास ही नैनपुर विकासखंड की पूरी राशन दुकानमुहैया करा दी गई है जिस कारण लोगों को उनके अधिकार का राशन नहीं मिल रहा है उसे उपलब्ध कराने की शासन प्रशासन से अपील की जाती है और ऐसे भी चोलिए कालाबाजारी करने वाले संचालकों पर कार्रवाई करने की मांग की जाती है
इनका कहना है
जिन राशन कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है उनकी आईडी सेंड करिए जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी सरकार की योजना रही है हर गरीब को राशन उपलब्ध हो लापरवाही के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ओ पी पांडे
जिला खाद्य अधिकारी मंडला
No comments:
Post a Comment