रेवांचल टाइम्स - नैनपुर के बुधवारी बाजार में स्थित कपड़ो की दुकान लिबास गारमेंट्स की दुकान में खड़ी महिला ग्राहक के बैग से दूसरी शातिर महिला ने हाथ की सफाई दिखाते हुए जेवर पार कर दिए जेवर में पीड़िता के पास पायल एवम सोने के झुमके एवं साथ में बैंक पासबुक आधार कार्ड पैन कार्ड और भी दूसरे कागजात मौजूद थे पूरी वारदात दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरे में रिकार्ड हो गई कि किस तरह से शातिर महिला ने दूसरी महिला के बैग से जेवर एवम जरूरी दस्तावेज निकाले पीड़िता द्वारा बताया गया कि चोर महिला के द्वारा लगभग 20 से 25 हजार का मुझे चूना लगा दिया गया पीड़िता द्वारा पुलिस थाना नैनपुर में शिकायत दर्ज करवाई गयी शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई अभी फिलहाल पुलिस के द्वारा महिलाओ की तलाश की जा रही है पीड़ित महिला का नाम राधा परते ग्राम चमरवाही बताया जा रहा है जो कि कपड़े की दुकान अपने भाई के साथ कपड़े खरीदी करने गयी हुई थी
Wednesday, January 13, 2021

दो शातिर महिलाओं ने दिखाई दिनदहाड़े हाथ की सफाई हुई कैमरे में कैद दुकान की ये साफ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment