रेवांचल टाईम्स :- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर संगम घाट महाराजपुर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास सनातन धर्मोत्सव परिवार मंडला के द्वारा दो दिवसीय निशुल्क वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन 14 एवं 15 जनवरी को दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक आयोजित है विगत समय से इच्छुक दानदाताओं से अपने घर के अनुपयोगी वस्त्रों को दान करने हेतु निवेदन किया गया । पम्पलेट का वितरण किया गया फ़ोन पर सम्पर्क किया गया और वस्त्र दानदाताओं के फोन आने पर उनके घर जाकर वस्त्रों को एकत्रित करने के उपरांत पहनने योग्य किये जाने हेतु सफाई करवा कर व्यवस्थित करने की तैयारी की गई । जिससे दूर अंचल से आने वाले धार्मिक बंधु जो मकर संक्रांति में मां नर्मदा नदी में स्नान एवं पूजन अर्चन की भावना से आते हैं और जिन्हें वस्त्रों की जरूरत होती है उन सभी जरूरतमंदों को सनातन धर्मोत्सव परिवार मंडला के द्वारा प्राप्त वस्त्रों का निःशुल्क वितरण किया जा सके ।
No comments:
Post a Comment