रेवांचल टाइम्स - सम्मान कार्यक्रम के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में महिला व बच्चो संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान मे आज दिनांक 13/01/2021 अंजनिया पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत मांद व कांसखेड़ा में सरपंच,सचिव,पंचों तथा ग्रामीणों से चर्चा की उन्हें महिला,बच्चों संबंधी अपराधों की रोकथाम के बारे में जानकारी दी तथा पंचायत को निर्देशित किया कि यदि कोई भी व्यक्ति काम करने का घर से बाहर जाता है तो वह उसका रिकॉर्ड मेंटेन करें तथा जिस व्यक्ति से के माध्यम से काम करने बाहर लोग जा रहे हैं उसकी विस्तृत जानकारी पुलिस को देवें तथा शासकीय हाई स्कूल मानिकपुर में भी सम्मान कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को अपने अधिकारों व अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।इस जागरूकता कार्यक्रम में चौकी प्रभारी अंजनिया दुर्गा प्रसाद नगपुरे,आरक्षक इसरार व राकेश द्वारा जानकारी दी गई।
रेवांचल टाइम्स से राकेश पटेल अंजनियॉ की खबर
No comments:
Post a Comment