रेवांचल टाइम्स- एक तरफ प्रदेश सरकार अतिक्रमण कारीयो पर बुलडोजर चला रही है और वही आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में दबंगो ने शासकीय सम्पति में बुलडोजर चलाते हुए शासकीय स्कूल भवन में अपनी सम्पति बताते हुए जेसीबी से पूरे भवन को गिरा दिया है और उसके मटेरियल को अपने कब्जे में ले लिया है।
क्या है मामला
जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी में बसे ग्राम रामबाग की वर्षों पुरानी शाला जिसका निर्माण लगभग आज से लगभग 60 वर्ष पूर्व किया गया था जो कि विगत वर्ष 2005 में प्राथमिक शाला रामबाग का नया भवन निर्माण हो गया है और वर्षो पुरानी भवन में लग शाला को नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया और जो पुरानी बिल्डिंग थी वह खाली पड़ी थी जिसे शासन की बिना अनुमति के अशोक कछवाहा पिता स्वर्गीय दयालु कछवाहा के द्वारा जेसीबी मशीन बुलवाकर खाली पड़े स्कूल भवन को पूरी तरह से तोड़ दिया गया और उसे अपनी जगह बताते हुए उसमें कब्जा कर लिया वही ग्राम वासियों के द्वारा आपत्ति जताते हुए शिकायते की पर कोई सुनने वाला नही है और न ही आज तक कोई कार्यवाही हुई ग्रामवासियों के द्वारा बताया गया कि दयालु कछवाहा के द्वारा भूमि को वर्ष 1962/1963 मैं शाला भवन निर्माण हेतु शासन को दान में दे दी गई थी वही ग्राम वासियों की जानकारी के अनुसार लगभग 18 -20 फिट भूमि रोड से लगी शासकीय है सिर्फ भवन की परछी (बरामदा) केवल उसी भूमि दान किया गया था और वर्तमान में बिल्डिंग उपयोग के लायक थी बस थोड़ा मेंटेनेंस की आवश्कता थी पर अशोक कछवाहा ने पूरे भवन की भूमि अपनी बताते हुए तोड़ दिया जो कि नियम विरुद्ध है ग्राम वासी इसकी कार्यवाही करने को लेकर आवेदन दिया गया था वही उस भूमि में बने भवन की सहायक आयुक्त मंडला तहसीलदार मंडला के द्वारा जांच की जा रही थी पर जाँच पूरी होने के पहले ही अपनी दबंगता दिखाते हुए शासकीय भवन को अशोक कछवाहा के द्वारा बिना अनुमति लिए तोड़ दिया गया ग्राम वासियो ने दिन मंगलवार दिनांक 29- 12- 2020 को पंचायत द्वारा आम सभा का आयोजन कर भूमि के विवाद का निराकरण करने आयोजन किया गया पर अशोक कछवाहा द्वारा किसी की बात न सुनते हुए अपनी दबंगता के चलते पूरे शासकीय भवन ध्वस्त कर दिया गया और उसमें अपना कब्जा कर लिया गया।
शासकीय स्कूल भवन को तोड़ते हुए अशोक कछवाहा द्वारा अपना कब्जा जमाया जिसकी शिकायत थाना महाराजपुर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को ग्रामीणों ने शिकायत की पर आज तक कुछ नही हुआ।
इनका कहना
रामबाग में शासकीय स्कूल भवन को अपना बताते हुए अशोक कछवाहा के द्वारा बिना किसी की अनुमति लिए जेसीबी से तोड़ दिया गया जो की नियम विरुद्ध है वह शासकीय सम्पति है जिसकी शिकायत गाँव वालों ने थाने और सहायक आयुक्त को की है पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई
मंजुलता पाठक
शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला रामबाग
हमे शिकायत मिली थी मौक़े में जाके देखा है और ग्रामीणों की से बात करते हुए हमने पंचनामा बना लिया रिकॉर्ड मौजूद नही है गाँव के लोगो के बताए अनुसार भूमि को दान में दिया गया है और अशोक कछवाहा के द्वारा जो कृत किया है जिसकी रिपोर्ट हमने तहसीलदार और सहायक आयुक्त को दे दी है और थाना महाराजपुर में FIR दर्ज करा दी है।
गोलू वाजपेई
जाँच अधिकारी मंडला
🙏🙏
ReplyDelete