रेवांचल टाईम्स :- नगर पालिका परिषद सिवनी के कुछ कर्मचारी कि लापरवाही के चलते हनुमान घाट के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण हेतु सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा दी गई विधायक निधि समय रहते उपयोग न होने के कारण निरस्त के चलते ना हो सका सौंदर्यकरण कार्य ऐसे कर्मचारी पर जिला प्रशासन से आपेक्षा है कि वर्षो से जमे नगर पालिका परिषद सिवनी मे नेताओ के संरक्षण और जन हित कार्य मे बाधक कर्मचारी पर शक्त कार्यवाही और स्थानांतरण होना नगर विकास एवं सौंदर्यकरण मे लाभकारी होगा
नगर पालिका परिषद सिवनी के लोक कर्म शाख प्रभारी पी. डब्लू. डी राजेश निर्मलकर ने हनुमान घाट विकास कार्य की कार्यवाही को अधिकारी के नाम पर कार्यवाही को रोके रखे थे जब जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं नगर पालिका अधिकारी से इस संबंध मे समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप की चर्चा हुई तो इस संदर्भ मे उन्हे कोई जानकरी ही नही थी जैसे ही उन्हे इस संदर्भ मे लक्ष्मी कश्यप ने संज्ञान दिलाया तो तत्काल हि हनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्य करण हेतु होने वाले विकास कार्य कि आज शीघ्र कार्यवाही के चलते संबंधित ठेकेदार को मिला वर्क आड़र तो अन्य कार्य को क्रियान्वन हेतु नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा नोटिस के मध्यम से जल्द प्रक्रिया प्रस्तुत कर कार्य हेतु हुई पहल
उलेखनीय है कि भूतपूर्व एन. सी. सी. कैडेट और समाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा नगर सौंदर्यकरण एवं स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत प्राचीन श्री हनुमान घाट के सौंदर्यकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य जनहित रूप मे किया जा रहा है जिसपर जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन और नगर पालिका परिषद क समय समय पर सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहा है जिसके परिणाम स्वरूप उक्त स्थल कि कायाकल्प होने लगी सुबह शाम नगर के बुजुर्ग स्वजन दलसाग़र तालाब क मनोरम दृश्य क अवलोकन करने और शन्ति कि अनुभूति होने लगी
उलेखनीय है कि सिवनी विधायक दिनेश राय द्वारा नगर सौंदर्यकरण एवं स्वच्छता अभियान के तहत अपने नगर विकास को देखते हुए विगत वर्ष दिनांक 14 जून 2020 को पत्र क्रमांक 783 के मध्यम से श्री हनुमान घाट हेतु समाजिक एवं धार्मिक आयोजन हेतु 2 लाख 40 हजार रुपए विधायक निधि से दिनांक 6 अगस्त 2020 को पत्र क्रमांक 1063 के मध्यम से श्री हनुमान घाट कि सुरक्षा हेतु लोहे कि रेलिंग और प्रवेश द्बार हेतु 2लाख रुपए विधायक निधि से जिला योजना अधिकारी के मध्यम से नगर पालिका परिषद सिवनी को कार्य क्रियान्वयन हेतु अधिकृत किए
इन कार्यो कि नगर पालिका परिषद सिवनी द्बारा कार्य हेतु निविदा भी निकाली गई और संबंधी ठेकेदार द्बारा कार्य कि एफ डी विगत माह पूर्व जमा कराने के बावजूद उन्हे वर्क आडर नही दिया गया जब इस संदर्भ मे समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप ऩे नगर पालिका के संबधित शाखा के प्रभारी से संपर्क और जानकरी समय समय पर ली तो कभी उन्होने कहा कि हनुमान घाट कि फ़ाइल कलेक्टर कार्यालय तो कही सी. एम. ओ. साहब के दस्तखत के नही हुऐ येसी समस्त प्रकार कि बाते कर उन्हे गुमराह करते रहे
जब आज 6 जनवरी 2021 दिन बुधवार को दोपहर 1:30 बजे नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे से समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप ने दूरभाष द्बारा चर्चा कि तो उन्होने तत्काल संपर्क करने को कहा जिसपर समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप ने उनसे भेट कर प्राचीन श्री हनुमान घाट के विकास कार्य कि फ़ाइल आपके कारण रुके जाने कि जानकरी दी तो उन्होने तत्काल संबधित शाखा प्रभारी से संबधित विकास कार्य कि समीक्षा के साथ आज हि कार्यवाही कर वर्क आडर और अन्य कार्य के संबंधित ठेकेदार को नोटिस के मध्यम से शीग्र कार्यवाही कि पहल कि
नवनीत पांडे ऩे कहा कि नगर सौंदर्यकरण एवं स्वच्छता के प्रति युवाओ द्बारा जो जनहित कार्य मे किए जा रहे वो प्रशंसनीय है युवाओ को भविष्य मे जो भी सहयोग हो उसमे नगर पालिका परिषद सिवनी क सहयोग सदैव रहेगा यैसा विश्वास के साथ शुभकामनाए दी गई।
No comments:
Post a Comment