रेवांचल टाइम्स जिले के ग्राम अंजनियां में सम्मान कार्यक्रम के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में महिला व बच्चो संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान मे आज दिनांक 22/01/2021 अंजनिया पुलिस द्वारा बस स्टैंड अंजनिया में 'अपने आसपास ऐसा वातावरण बनाने जिसमें नारी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें व उन्हें समान अधिकार प्राप्त हो' इस हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।तथा सभी स्टैण्ड एजेंट बस चालक,कंडेक्टर व ऑटो चालको को समझाइश दी गई कि स्कूली छात्राओं व महिला यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें तथा महिला यात्रियों तथा बालिकाओं से किसी भी प्रकार की अभद्रता करने पर कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई इस जागरूकता कार्यक्रम में चौकी प्रभारी अंजनिया दुर्गा प्रसाद नगपुरे आरक्षक राजेश व राकेश उपस्थित रहे।
रेवांचल टाइम्स से राकेश पटेल अंजनियॉ की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment