रेवांचल टाईम्स :- आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में अब धीरे धीरे भृष्ट अधिकारी कर्मचारियों की पोल परत दर परत खुल रही है।
वही मंडला जिले की जनपद पंचायत भुआ बिछिया की ग्राम पंचायत औरई में ग्राम सभा आयोजित की गई थी ग्राम सभा में सरपंच सचिव रोजगार सहायक और नोडल अधिकारी के साथ साथ ग्राम के जागरूक नागरिक भी मौजूद थे सूत्रों से जानकारी के अनुसार ग्राम सभा शुरू होते ही ग्राम के लोग सरपंच सचिव और रोज़गार सहायक के ऊपर आरोपो की झाड़ियां लगा दी वही लोगो के बताए अनुसार रोजगार सहायक अपने भाई के नाम से ही शासकीय पैसो का बंदरबांट कर लाखों का बिल लगा कर राशि आहरण कर ली गई वही ग्रामीणों के अनुसार रोज़गार सहायक ने पंचायत में काफ़ी शासकीय राशि की हेराफेरी की है औऱ अपने चहेतों और करीबीयों को अपने निजी स्वार्थ के चलते फ़ायदा पहुँचाया है जब लोगो ने एक के बाद एक आरोप लगाना शरू किया तो सुनते ही ग्राम रोज़गार सहायक को चक्कर आ गया और वो गिर गया जिसे आनन फानन में ईलाज के लिए अंजनिया उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया है।
अब देखना वाकी है कि क्या इन भृष्ट सरपंच सचिब रोज़गार सहायक औऱ उपयंत्री के ऊपर कोई कार्यवाही होती है या फिर जाँच के नाम पर फ़ाइल खुलेंगी और पता नही कब बन्द हो जायेंगी और बेचारी भोली भाली जनता कर हाथों में फिर जांच का लॉलीपॉप थमा कर जिम्मेदार लोग अपना निजी स्वार्थ के चलते नतीजा का इंतज़ार करते रहेंगे।
रेवांचल टाईम्स से राकेश पटेल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment