रेवांचल टाइम्स - कालपी बीजाडांडी के समीप जंगलो के बीच मे स्तिथ जोगन भुर्री जल प्रपात में मकर संक्रांति के पर्व पर हर वर्ष 2 दिवसीय मेले का होता आया इस वर्ष भी मेला लगा जंहा पर मेले में आने वाले लोगों का भी जमघट दिखा आस पास के अनेकों लोग जोगन भुर्री में घूमने आये वही रोज मर्रा जेसी वस्तुओं की दुकान बच्चों के खेल खिलोने खान पान के ठेले लगे नजर आए वही मेले में आये लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना जल प्रपात ओर सिद्ध बाबा मंदिर जहां पर लोगो ने पूजा पाठ की डुबकी भी लगाई और मेले का आनंद लिया जल प्रपात आने के लिए रास्ता सुगम होने की है दरकार आपको बता दें हाइवे से जप प्रपात का रास्ता कच्चा ओर काफी खराब है पूर्व में भी इस तरह की मांगो को वन विभाग को अवगत कराया गया था अनुभूति कार्यकृम के दौरान भी क्षेत्रयीय विधायक द्वारा विभाग से आग्रह किया गया था वहीं जल प्रपात दार्शनिक स्थल जोगन भुर्री में सुगम सड़क पीने का पानी की व्यवस्था और जल संरक्षण पर्यटन स्थल मॉडल की बात भी कही गई थी
रेवांचल टाइम्स से रबि झारिया की खबर
No comments:
Post a Comment