रेवांचल टाईम्स :- ग्राम पंचायत कटंगझरी में 10 वर्षीय बालक की कुए में गिरने से मौत हो गयी। मृतक का नाम अभी परते पिता महिपाल परते उम 10 वर्ष निवासी कटंगझरी है ।घटना के सम्बंध में मृतक अभि के परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार की रात गाँव में देवेंद्र इनवाती के घर शादी थी। जिसमें घर के बाहर कुछ छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान करीब में स्थित समतलीय कुँए में अभि परते गिर गया। जिसके बाद उसके साथ खेलने वाले बच्चों ने शादी में मौजूद कुछ लोगों को बताया कि पास के कुंए में अभि गिर गया है जिस पर वहा मौजूद लोग दौड़कर वहाँ पहुँच गए और कुँए से अभि को निकालकर तत्काल शासकीय चिकित्सालय वारासिवनी लाया। जहां पर अभि को डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया गया इस घटना की जानकारी हॉस्पिटल से जानकारी मिलने पर तत्काल मौके में पहुँची पुलिस, मौके में पुलिस को मिली जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ से करने के बाद परिजनों का पंचनामा बनाते हुए कार्यवाही की गई । वही 13 जनवरी को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया।
No comments:
Post a Comment