रेवांचल टाइम्स | गाड़ासरई पुलिस ने फॉरेस्ट डिपो के पास से लोहा कबाड़ लदे ट्रक को पकड़ा जिसमें 10 टन लोहा कीमत 3 लाख रुपए बताई गई है ट्रक में सवार लगभग 5 लोग शामिल थे जिसमें 2 लोग नाबालिक थे नाबालिग को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया और उसी के साथ ड्राइवर सहित दो अन्य को आरोपित बनाया गया इस मामले में पिजरहा टोला निवासी ड्राइवर प्रकाश महोबे सहित जीवन बनवासी और कमलेश महोबे को गिरफ्तार कर दो नाबालिग को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है गाड़ा सरई थाने के एएसआई अंगद प्रसाद दुबे ने बताया कि बीती रात गश्ती के दौरान एमपी 18 जिए 3823 नंबर का आइसर कंपनी का ट्रक दिखा जिसमें काफी मात्रा में लोहा कबाड़ लदा था यह ट्रक मेढ़खार निवासी अल्लादीन खान और गोरिल्ला निवासी मुल्ला कबाड़ी के पते से जबलपुर जा रहा था पुलिस ने आरोपित पर अपराध क्रमांक 1.2021 दर्ज कर धारा 41 एक बटे चार 379 के तहत किस पंजीबद्ध किया है ईएसआई दुबे सहित कॉन्स्टेबल रविंद्र यादव दीपक उईके संतोष धुर्वे ज्ञान सिंह मरकाम इन सभी पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से चोरी का 10 टन माल और आरोपितों को गिरफ्त में लिया गया आगे की जांच की जा रही है।
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट सच के साथ
No comments:
Post a Comment