रेवांचल टाइम्स | ग्राम खरगहना मैं सड़क किनारे मिली सांभर की लाश ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप डिंडोरी मुख्यालय से महज 20 किमी की दूरी पर कृष्ण मृग क्षेत्र कारोपानी के पास ग्राम खर गहना ने सड़क किनारे दुर्लभ वन जीव सांभर की लाश मिलने से हलचल मच गई अमरकंटक रोड पर जहां सांभर का शव मिला है वहां काले हिरण के लिए संरक्षित क्षेत्र बनाया गया है मृत सागर को सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और वन विभाग को सूचना दी ग्रामीणों ने सांभर की मौत के लिए वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है इसके कुछ दिन पहले भी वन विभाग की लापरवाही के चलते तेंदुए की जान गई थी जैसे वन विभाग अपनी नाकामी को हमेशा छुपाने की कोशिश करता है और वन विभाग द्वारा भारी लापरवाही बरती जाती है जिस कारण वन जीवो की मौत हो जाती है फिलहाल विभागीय टीम ने वन जीव के शव को कब्जे में लेकर मौत के कारण की जांच शुरू कर दी है?
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट सच के साथ
No comments:
Post a Comment