रेवांचल टाइम्स- शासन प्रशासन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की कई तरह से योजनाओं का क्रियान्वयन कर और अच्छी शिक्षा के साथ साथ पूर्ण व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। और जबाबदारो ने अपनी जबाबदारी न निभाते हुए उनके निकम्मा पन के चलते बच्चों की शिक्षा में हर तरफ से कमी नजर आ रही है जैसे शालाओं में शिक्षकों की कमी से तो कहीं भवनों की कमी से जिससे बच्चों की भविष्य में काफी निराशा देखने में मिल रही है। शासन शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्य प्रक्रिया योजना, निर्माण प्रक्रिया सम्मिलित करने के संबंध में ग्राम शिक्षा योजना बनाने के लिए शाला विकास गतिविधी से आवश्यक शाला भवनों का निर्माण करवाने के निर्देश दिए हैं। परन्तु ठेकेदारों और जिम्मेदारो की मनमानी के चलते निर्माण कार्य कछुए की गति पकड़ लेती है। इसी तरह विकास खण्ड मेंहदवानी अंतर्गत ग्राम पंचायत चौबीसा में बन रही अतिरिक्त कक्ष की कहानी बनते नजर आ रही है। यहां के सरपंच छोटु लाल बनवासी द्वारा जानकारी में बताया कि ठेकेदार शिवम् धार के द्वारा अतिरिक्त कक्ष की निर्माण कार्य कराया जा रहा पर केवल प्लेंथ लेविल में कार्य छः माह पहले खड़ा करने उपरांत ठेकेदार गायब हो गया है। जिससे अतिरिक्त कक्ष का कार्य पूर्ण रुप से अधूरा पड़ा है। अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति राशि एवं किस मद से है बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। और न ही ग्राम के सरपंच के साथ साथ किसी को कुछ पता नही वहीं अतिरिक्त कक्ष चौकीदार संतू लाल साहू का कहना है कि छः महीने से मेरी ड्यूटी सामग्री की देखरेख में ठेकेदार द्वारा लगाई गई है और मुझे मजदूरी भी नही मिली है मैं मजदूर आदमी दिन-रात से अपनी ड्यूटी निभा रहा हूं। कहीं मजदूरी करने जाने का मौका भी नहीं मिल पा रहा है। मेरा पूरा परिवार परेशान हैं। ठेकेदार शिवम् धार एवं सुपरवाइजर गणेश राय को फोन लगाने पर फोन भी नहीं उठाते और न ही बात करते वहीं पंचायत कर्मी सरपंच, सचिव, ग्राम वासियों एवं शिक्षकों में इस ठेकेदार के प्रति रोश व्यक्त करते हुए अतिरिक्त कक्ष ठेकेदार की लापरवाही को देखते हुए शासन से विनम्र प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये अगर जिसको टेंडर मिला वो ठेकेदार काम नही कर पा रहा है तो तत्काल दूसरे ठेकेदार को अतिरिक्त कक्ष को बनवाने के लिए काम सौपा जाए जिससे काम जल्द पूरा हो सके और स्कूल की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके ग्रामीणों ने मांग की है की अधूरा पड़ा निर्माण कार्य को जिला प्रशासन जल्द से जल्द पूरा कराये।
रेवांचल टाइम्स मेंहदवानी से शिवरतन कछवाहा की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment