रेवांचल टाईम्स :- जिला मण्डला मुख्यालय में आज 08 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन के समर्थन में जिला स्तरीय धरना आंदोलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस सेवादल द्वारा निकाली जा रही किसान संघर्ष यात्रा का भी आगमन हुआ। प्रातः 11 बजे रानी दुर्गावती स्मारक से रेडक्रॉस भवन तक पदयात्रा निकाली गई जिसमें पूरे अनुशासन व गणवेश व बैंड बाजों के साथ सेवादल व कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके पश्चात रेडक्रॉस भवन के सामने सभा आंदोलन किया गया। जिसमें सेवादल के प्रदेश संगठक रजनीश सिंह, मप्र प्रभारी चंद्रप्रकाश बाजपेयी, रमेश दुबे, बिछिया बिछिया विधायक, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने नए कृषि कानूनों के विरोध में मुखरता से अपनी बात रखी। इसके पश्चात रेडक्रॉस भवन से कलेक्टरेट तक ट्रैक्टर रैली निकाली गई जहां पहुंचकर कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के समस्त मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डलम अध्यक्ष, निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों की उपस्थिति रही।
Friday, January 8, 2021

किसान आंदोलन के समर्थन में जिला स्तरीय धरना आंदोलन-किसान संघर्ष यात्रा का हुआ आयोजन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment