रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के क्षेत्र मवई में क्रिकेट को लेकर दिन व दिन लोगो में लोकप्रियता लगातार देखने को मिल रही है। इसी क्रम के चलते मवई मुख्यालय में 21 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को किया गया। ग्राम मवई के उपसरपंच व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मवई के अध्यक्ष ने फीता काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। ग्राम मवई के जाने माने क्षेत्रीय कलाकरो व नृतकों ने शानदार आदिवासी परम्पराओ का नृत्य दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान ग्राम के वरिष्ठ नागरिक मोमिन खान, नीलेश दीक्षित, सैयद जावेद अली, नारायण मार्को, गब्बर वारेश्वा भी उपस्थिति रहे। पहला मुकाबला छत्तीसगढ़ राज्य की टीम के साथ धनगाँव क्षेत्रीय टीम का रहा जिसमे धनगांव की टीम विजेता रही। दूसरा मुकाबला छत्तीसगढ़ राज्य से आयी टीम बनाम अतरिया (चुचरुंगपुर) से हुया जिसमे अतरिया (चुचरुंगपुर) विजेता रही। तीसरा मुकाबला धनगांव से चुचरुंगपुर का हुआ जिसमे धनगांव की टीम ने अगले चरण में प्रवेश किया। यह प्रतियोगिता लगातार 21 दिनों तक चलेगी जिसमें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की अनेक टीमें शामिल हो रही हैं।
रेवांचल टाईम्स से हरीश बिंझिया मवई मोतीनाला
No comments:
Post a Comment