रेवांचल टाईम्स - यात्री छोड़ने न जाने से यात्रा करने वाले लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीँ डिण्डौरी जबलपुर से धमनी एवं चाबी की ओर चल रही आशीष बस MP.20/PA.0385 एवं ओम शांति MH.31/DS.3131दोनों बसें करीब 7 से 9 बजे के बीच विकास खण्ड मेंहदवानी के ग्राम सारसडोली यात्रियों को लेने जाती है। ठीक शाम 7 से 9 बजे के बीच दोनों बसें जबलपुर से वापस होती हैं जो गांव से 1 किमी की दूरी पर हाईवे तिराहे में ही यात्रियों को छोड़ देते हैं। यात्री अपनी सामग्री का गठ्ठा अपने सिर पर रखकर ले जाते हैं। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों से सारसडोली तक का पूरा किराया बसूल ली जाती है। यात्रियों का कहना है कि जिस तरह यात्रियों को लेने सारसडोली स्टेंड जाती है उसी तरह शाम को भी यात्रियों को छोड़ने जाएं जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
रेवांचल टाइम्स से शिवरतन कछवाहा की रिपोर्ट मेंहनदवानी (सारसडोली)
No comments:
Post a Comment