रेवांचल टाइम्स - मध्य प्रदेश राज्य का एक अनोखा क्षेत्र मंडला जहां एक ऐसा लोकसेवी जिनका नाम महामानवो मे गिना जाना चाहिए
यूं तो लोक सेवी हर युग में सराहे जाते हैं , और सराहे जाऐगे | अपनी - अपनी सामर्थ्य अनुसार उपकार और दान कितना ही छोटा क्यों ना हो परंतु सेवा का आनंद अपने आप में निराला होता है । .ऐसी ही सेवा को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने वाले लोकसेवी का नाम है - " गिरीश चंदानी " यह वही नाम है , जिन्होंने पार्थिव देह के लिए फ्रीजर दान किया है ।
लोकसेवी गिरीश चंदानी की पहचान नगर पालिका उपाध्यक्ष के रूप में होती है । अपितु अब उनकी पहचान एक अलग ही रूप में होने लगी है । पीड़ित मानवता की सेवा जिनके जीवन का परम लक्ष्य है । कोरोना काल मे थके , भूखे लोगों की सेवा में भी ये कभी पीछे ना रहे ।
ऐसे महामानव को कोटि - कोटि प्रणाम है ।
रेवांचल टाइम्स मवई से मदन चक्रवर्ती ।
No comments:
Post a Comment