रेवांचल टाइम्स -दिनांक 6 -12 - 2020 दिवस रविवार को 11:00 बजे ग्राम नंदराम में खेरमाई मंदिर प्रांगण में बैठक संपन्न हुई ।ब्लॉक अध्यक्ष नारायण दास टांडिया ओ 'एस 'एस .महासभा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ।बैठक में महासभा की ब्लॉक शाखा इकाईसे सुंदरलाल मार्को चरण सिंह परते /जी डुमरा लाल यादव जी ,अंतराम यादव जी /अनं ते दास भासंत जी / लखन दास भासंत जी , कमल किशोर मार्को जी / रामचरण सोनवानी जी / सघन धुर्वे जी ,ने सभा को संबोधित करते हुए संगठन के विचारों से जन समुदाय को अवगत कराया |बैठक में भूतपूर्व सरपंच वीर सिंह मार्को जी ' नान सिंह परते /विजय यादव जी / गनपत सिंह जी ' धन सिंह परते जी /आशीष कुमार यादव जी /सहित सैकड़ों ग्रामीण जन ने हिस्सा लिया ।क्योंकि इस तरह क्षेत्र में ओ एस एस संयुक्त सभा की यह पहली बैठक थी ।इसलिए ग्रामीण जनों में संयुक्त सभा की बैठक में भाग लेने के लिए अत्यधिक उत्साह देखा गया ।ग्रामीण जनों द्वारा क्षेत्रीय एवं व्यक्तिगत समस्याओंजैसे वृद्धा पेंशन ' सामाजिक सुरक्षा पेंशन /प्रधानमंत्री आवास योजनाकी राशि का ना मिलना 'परिवार कल्याण राशि का ना मिलना आदि पर विचार किया गया ।समिति के सदस्यों द्वारा इन विभिन्न प्रकार की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया ।ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि वे अपनी क्षेत्रीय एवं व्यक्तिगत समस्याओं को आवेदन पत्र के माध्यम से उल्लेख कर महासभा की बैठक में प्रस्तुत करें ।बैठक में सर्वसम्मति से घनश्याम दास पड़वार ग्राम न वगवां को नंदराम पंचायत क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया ।अंत में अध्यक्ष महोदय द्वारा आभार व्यक्त कर बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई ।
इसी प्रकार से इसी दिन 3:00 बजे ग्राम अंजनी में बाजार चबूतरा में बैठक का आयोजन किया गया ।'इस बैठक में भी ग्रामीणों में अत्यंत उत्साह देखा गया ।विस्तार से चर्चा करने के लिए अगली बैठक मैं 1 दिन का पूरा समय दिए जाने के विषय में चर्चा की गई ।ओ ' एस .एस .संयुक्त मोर्चा की बैठकदोनों ग्रामों में संपन्न हुई ।
रेवांचल टाइम्स मवई से मदन चक्रवर्ती की रिपोर्ट | |
No comments:
Post a Comment