रेवांचल टाईम्स - किसान बीमा लिस्ट मे नाम आने के बाद भी अभी तक नहीं डाली राशि बैंक पहले बहाना बनाती रही खाते गलत हो गए सुधार हो रहा है नटेरन क्षेत्र के किसानो की फसल बीमा 2919 की राशि जिला सहकारी बैंक मे अभी तक नहीं डाली गई है जबकि किसानो का नाम बीमा लिस्ट मे आया है किसान पहले भी कई बार बैंक अधिकार और तहसील मे ज्ञापन दे चुके है लेकिन पहले बैंक अधिकारी बहाना बनाते रहे की खाते मे गलती हुई है सुधार कर खातों मे पैसा डाला जायेगा लेकिन कुछ ही किसानो का पैसा डाल पाया है आखिर इंतजार करके क्षेत्र के किसानो ने शुक्रवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया और मांग की गई की सभी किसानो को जिनका बीमा लिस्ट मे नाम आया था उन सभी किसानो की राशि 7 दिन मे किसानो के खातों मे डाली जाये नहीं तो नटेरन क्षेत्र के सभी किसान मजबूरन तहसील परिसर मे धरने पर बैठने को मजबूर होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण प्रजापति जिला सहकारी बैंक मे मेरी बात हुई थी बैंक मे करीब 5 करोड़ राशि लिस्ट के साथ आना है इस बैंक मे जल्दी निराकारण करवाया जायेगा बांकी छूटे हुए किसानो के लिए भी बात चल रही है ज्ञापन सौपने वालों मे मोकम सिंह करैया ब्रजेन्द्र रघुवंशी यशपाल रघुवंशी कमलेश रघुवंशी बदन सिंह लोधी लाखन रघुवंशी सुरेन्द्र करैया महेन्द्र रघुवंशी संजय रघुवंशी तेज सिंह रघुवंशी रघुवीर सिंह गणेशराम रघुवंशी महेन्द्र करैया देवेन्द्र रघुवंशी दलीप पाल लाखन सिंह रिंकू रघुवंशी सहित कई किसान मौजूद रहे
रेवांचल टाइम्स से हेत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment