रेवांचल टाइम्स - आंगनवाड़ी केंद्रों में कुपोषण मुक्त अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र एन वाई वी पवन बर्मन के द्वारा निरीक्षण किया गया।
एवं जानकारी ली गई कुपोषण मुक्त अभियान के शुरुआत कलेक्टर के निर्देशानुसार विकासखंड डिंडोरी
आज ग्राम पंचायत देवरा आंगनवाड़ी केंद्र वनवासी टोला देवरा मैं कुपोषण मुक्त अभियान के द्वारा बच्चों के आहार दवाइयां स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां लिया गया ।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीलम ठाकुर, सहायिका उमेद कुमारी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीलम ठाकुर ने बताया कि कुपोषित बच्चों को प्रीति दिन घर जाकर दूध आयरन एवं सेतु आहार विटामिन मल्टी दवाइयां कुपोषित बच्चों को प्रत्येक दिन दिया जा रहा है एवं पूर्ण रूप से देखभाल कर रहे है। दवाइयों एवं आयरन पर्याप्त मात्रा में आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध रही जो निमित् कुपोषित बच्चों को दिया जा रहा है। 0 से 5 वर्ष के कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने की भी समझाइश दी जा रही है। बताया गया कि समय-समय पर सेक्टर सुपरवाइजर निरीक्षण करते रहते हैं एवं उचित सलाह मिलता है। और साथी लगातार कुपोषित बच्चों ठीक हो रहे हैं।
और समय-समय पर उन्हें को पोषण आहार मिलता रहे उन्हें दवाइयों विटामिन ए मल्टी विटामिन आयरन की दवाइयां देखा गया, का विशेष ध्यान रखा जाए उनकी मानसिक और शारीरिक संतुलन को उन बच्चों के साथ अन्य बच्चों की अपेक्षा विशेष रुप से ध्यान रखा जाए। बच्चों की उम्र के साथ उनका वजन ऊंचाइ का भी विशेष ध्यान रखा जाए एवं साथी ही सभी कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र की सलाह दी गई ।
No comments:
Post a Comment