रेवांचल टाईम्स - एक माह हो चुका है लेकिन अभी तक किसानों को पानी नहीं मिला किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर एस डी एम और अनेक जगहों पर शिकायते की पर आज तक कोई सुनवाई नही हुई उसी को लेकर नटेरन में किसानों का आखिरकार सब्र टूट ही गया नहरो को लेकर नहर अधिकारी एवं विद्युत मंडल का जलाया पुतला संजय सागर बांध से जो नहर शमशाबाद बांध से धोबी खेड़ा पिपलधार रिनिया सेउ नटेरन के आसपास के क्षेत्रों में पानी आता है एक माह हो चुका है लेकिन अभी तक किसानों को पानी नहीं मिला किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम नटेरन को 17 नवंबर को ज्ञापन दिया था जिसमें किसानों ने मांग रखी थी हमारी बोनी का समय हो चुका है लेकिन अभी तक नहरों में पानी नहीं आया एसडीएम नटेरन एवं तहसीलदार 18 नवंबर को नहरो पर गए तो तो थोड़ा बहुत पानी नहरो में आने लगा लेकिन जो आना चाहिए था वह अभी तक नहीं आ रहा 24 घंटे में एक दो घंटा पानी आता है और बंद हो जाता है किसान रात रात भर जग कर नहरों पर पानी आने का इंतजार करता रहता है वहीं पर नहरों में इतनी मिट्टी जम गई है और जो नहरो की शीशी हुई थी वह भी काफी टूट चुकी है मिट्टी होने से नहरो में काफी घास उग आया है अभी तक नहरो की कोई सफाई नहीं की गई जिस कारण से पानी वहीं पर रुक जाता है किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा वहीं पर विद्युत मंडल की लापरवाही के कारण किसानों को 24 घंटे में दो-तीन घंटे बिजली मिल पा रही है जिससे किसान अपने अन्य साधनों से ट्यूबेल या कुआं से भी पानी नहीं दे पा रहा इन सभी समस्याओं को लेकर आज किसान तहसील के सामने इकट्ठा हुए उनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी में थे जिन्होंने मिलकर विद्युत मंडल एवं नहर अधिकारी का पुतला जलाया एवं विरोध दर्ज किया एवं किसानों ने कहा कि यदि हमारी समस्या का हल नहीं हुआ तो हम उग्र आंदोलन करेंगे एवं जनप्रतिनिधियों का भी पुतला जलाएंगे इस पुतला दहन में बृजेंद्र रघुवंशी रमेश तिवारी रामसेवक रघुवंशी बाबूलाल विश्वकर्मा रघुवीर यादव राजीव दुबे हुकम रघुवंशी गिरीश शर्मा लखन सिंह मुन्नालाल कल्याण आदि लोग मौजूद थे।
नटेरन से हेत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment