रेवांचल टाईम्स - महात्मा गांधी मैदान में 7, 11 2020 से सीनियर क्रिकेट प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया शुरू हुई , नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों के परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं प्रेषित की है। डीसीए के उपाध्यक्ष द्वय राजेन्द्र तिवारी एवं अजय मिश्रा ने बताया है कि नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों से 52 प्रतिभागि इस चयन प्रक्रिया में शामिल हुए है खिलाड़ियों का उत्साह देखते हुए यह संख्या आने वाले वर्षों में और अधिक होगी। सहसचिव ज्ञानेंद्र झा, रवि साहू ने कहा कि 10 नवम्बर 2020 को जबलपुर में संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता में मण्डला जिले का प्रतिनिधित्व होगा। चयनकर्ताओं की टीम में वरिश्ठ खिलाड़ी मदन निखर, ललित जोशी,संजय बड़गियाँ, इम्तियाज राजू, अर्जुन भांडे,देवेश रजक खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीक नजर रख रहे है। डीसीए के अनुसार 8 एवं 9 नवम्बर को 29 चयनित खिलाड़ियों के मध्य प्रदर्शन मैच 20 20 होगा जो चयनकर्ताओं के निर्देश पर हो रहा है। डीसीए की चयनित टीम 9 तारीख की शाम जबलपुर रवाना होगी।
Saturday, November 7, 2020

Home
mandla
Top
डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन मण्डला के तत्वावधान में लंबी अवधि के बाद हुई चयन प्रक्रिया
डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन मण्डला के तत्वावधान में लंबी अवधि के बाद हुई चयन प्रक्रिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment