रेवांचल टाइम्स -सिवनी छिंदवाड़ा रोड पर स्थित फुलाना टोल प्लाजा में लगभग 500 मीटर में स्ट्रीट लाइट लगाई गई है मगर वह लगने के बाद एक-दो दिन ही जलपाई और अभी महीनों से बंद पड़ी हुई है ग्रामीणों ने बताया कि स्टेट लाइट शुरुआत में दो-चार दिन जली उसके बाद वह बंद है जिसके कारण ग्रामीणों को दोनों तरफ बस्ती होने के कारण रात के समय रोड क्रॉस करने में बहुत समस्या होती है कई बार अंधेरे के कारण लोग डिवाइडर से टकराकर गिर जाते हैं टोल प्लाजा में खड़े वाहनों का लाइट पढ़ने से पैदल चालक और साइकिल से सफर करने वाले को आगे का कुछ नजर नही आता जिससे कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है ग्रामीणों ने बताया कि कई बार टोल के कर्मचारियों से चर्चा करने पर भी जब कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिला तो ग्रामीणों में अमित सक्सेना संतोष सनोडिया नीरज नायक द्वारा 10 33 में कॉल लगाकर शिकायत दर्ज कराई लेकिन शिकायत की भी 10-12 दिन हो जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला अब ग्रामीणों का कहना है कि स्टेट लाइट जलाना ही नहीं था तो लगाते क्यों गए हैं अब उन्होंने जिला कलेक्टर से निवेदन किया है कि इस विषय को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट को चालू करवाया जाए।
विनोद दुबे के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment