रेवांचल टाइम्स जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.उमा महेश्वरी ने 27 नवंबर को परसवाड़ा विकासखंड के ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणा विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश बेदुआ, जिला प्रबंधक-कृषि रश्मि मेश्राम एवं जनपद पंचायत परसवाडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश चौहान भी उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ उमा महेश्वरी ने संगम महिला आजीविका संकुल द्वारा संचालित आदर्श सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र परसवाडा का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र को और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिये। सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र की अध्यक्ष श्रीमती कुन्ता चौधरी से प्रशिक्षण संबंधी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके पश्चात ग्राम डोंगरिया में जिला खनिज निधि से स्वीकृत लिफ्ट एरीगेशन के कार्य का निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही मनरेगा के तहत चल रहे वृक्षारोपण, खेत तालाब, सब्जी नर्सरी, मुर्गीशेड, हैचरी इन्कुवेटर आदि इकाईयों का निरीक्षण भी किया गया एवं कार्य स्थल पर कार्य कर रही महिलाओं से चर्चा की गई, जिसमें कार्य को कैसे प्रारंभ किया एवं उससे क्या-क्या लाभ प्राप्त हुआ आदि के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा के दौरान समूह की सदस्य श्रीमती कौशल्या द्वारा बताया गया कि उनके समूह द्वारा नर्सरी में उन्नत सब्जियों का उत्पादन कर आय प्राप्त की जा रही है एवं स्वयं अपनी आजीविका के साधन बना रहे हैं। आजीविका संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की सीईओ महेश्वरी ने सराहना की और उसे विस्तृत करने की आवश्यकता बतायी।
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment