रेवांचल टाइम्स नटेरन--श्री श्री 1008 रघुवंश शिरोमणि श्री कनक बिहारी जी महाराज ग्राम खैराई में चतुर्मास तपस्या कर रहे हैं उनकी यह तपस्या दिनांक 27/11 /2020 दिन शुक्रवार आज पूर्ण होने पर महाराज जी की शोभा-यात्रा ग्राम खैराई से नटेरन भैरव मंदिर पर पहुंची डीजे ढोल नगाड़ो के साथ जहां श्री भैरव जी मंदिर पर महाराज जी द्वारा पूजन अर्चन किया गया इसके पश्चात पार्क मोहल्ला पर कनक बिहारी जी का श्रद्धालुओं द्वारा पूजन अर्चन कर स्वागत किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं बाबडी के हनुमान मंदिर पर भी श्रद्धालुओं ने भी स्वागत किया
बही बस स्टैंड पर भी स्वागत किया गया व श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर के सामने भी ग्रामीण जनो द्वारा शाल श्रीफल से स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके बाद कनक बिहारी महाराज बासौदा की ओर रवाना हुए
हेत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment