रेवांचल टाइम्स जिले में भ्रष्टाचारी रुकने का नाम नहीं कर रही ऐसा ही एक मामला बालाघाट से है मामला जनपद पंचायत किरनापुर का है जंहा पिछले कई महीनों से जनपद पंचायत किरनापुर के अधिकारियों और दलालो द्वारा जनपद पंचायत की लगभग सभी पंचायतो के लोगो से व्रद्ध अवस्था पेंशन या अन्य पेंशन में नाम जोड़कर पेंशन दिलाने के नाम पर एक हजार रुपये से लेकर पन्द्रह सौ रुपये लिए जा रहे जिनमे लोगो से जरूरी कागजातों के साथ पेंशन फार्म भरकर जनपद पंचायत की पेंशन शाखा में जमा कर दिया जाता है ।
उसके बाद चालू होता है पूरा खेल जिसमे पेंशन अधिकारी अपने आपरेटर के साथ उन लोगो को भी पेंशन के लिए पात्र करते हैं जिनकी उम्र 60 साल से कम होती है यानी किसी की 45 तो किसी की 50 जबकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पेंशन केवल 60 साल के बाद ही मिलनी चाहिए। और जमा किये गए फार्मो की जाँच पेंशन शाखा के अधिकारी सबंधित पंचायतों को भेजना होता हैं ताकि लोगो द्वारा जमा किये गए फार्मो में लोगो ने सही जानकारी दी है या नही। इसका पता लगाया जा सके।
लेकिन पेंशन अधिकारी और आपरेटर द्वारा इन फार्मो को जांच के सबंधित पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों को नही भेजा जाता और खुद ही लोगो द्वारा जमा किये गए फार्मो में इन लोगो की कम उम्र को 60 साल करके पात्र बना दिया जाता है और लोगों की पेंशन चालू हो जाती है और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती।
जबकि इस विषय पर हमने एक ऐसे ही एक दलाल कुँवर लाल कावरे से बात की तो उसने हमें गुमराह करते हुए लोक सेवा केंद्र किरनापुर के किसी अधिकारी को पैसे देने के साथ पेंशन दिलाने की बात कही जो फ़िलहाल जाँच का विषय है।
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment