रेवांचल टाइम्स - जनपद पंचायत नैनपुर के सी ई ओ को कलेक्टर के नाम से सौंपा ज्ञापन विगत दिनों जनपद पंचायत नैनपुर कार्यालय मैं एकत्र होकर यहाँ के रोजगार सहायको ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर मुख्य सचिव द्रारा जारी आदेश एवं मुख्य काय॔ पालन अधिकारी जिला पंचायत मण्ड़ला के आदेश के हवाला देते हुए ग्राम रोजगार सहायक ( पंचायत सहायक सचिव) कर्मचारी संघ जनपद शाखा नैनपुर के जिला अध्यक्ष जयदीप यादव ने मीडिया को बताया कि ग्राम रोजगार सहायको से पूर्णकालिक तौर पर सिर्फ मनरेगा के कार्यों को संपादित करवाया जाये , रोजगार सहायको के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर अपना मूल काय॔ मनरेगा के अलावा प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, समग्र एस पी आर राशन मित्र , जन्म मृत्यु पंजीयन, बी एल ओ, वन मित्र, संबल योजना, पंचायत दर्पण, पेंशन इत्यादि काय॔ कराया जा रहा है। जिससे रोजगार सहायको का मूल काय॔ मनरेगा लगातार प्रभावित हो रहा है। इन्हीं जन समस्याओं को लेकर यहाँ पर जिला कलेक्टर/ जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जिला मण्ड़ला के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है । जनपद पंचायत नैनपुर के मुख्य काय॔ पालन अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन पत्र 07 बिन्दुओ का उल्लेख किया गया है और पूर्व मैं मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव पंचायत एव ग्राग्रामीण विकास विभाग के पत्र क्रमाक / 3206/ एन आर ई जी एस म प्र / एन आर 01 /2020 -21 भोपल दिनाक 19/ 10 /2020 के माध्यम से समस्त जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये गये निर्देशों का हवाला दिया गया ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राम नरेश झारिया , ब्लाक उपाध्यक्ष जयप्रकाश यादव सचिव शशिकांत वैष्णव, कोषाध्यक्ष संजय कटारे एवं संघ के जिला अध्यक्ष जयदीप यादव की सारगर्भित उपस्थिति मैं सभी रोजगार सहायको की मौजूदगी मैं ज्ञापन पत्र सौंपा गया। इनकी मुख्य माँगों मैं बी एल ओ के प्रभार से मुक्त रखा जाये, लेबर बजट की निरंतर बढोत्री, नेट रिचार्ज दिया जाये, मनरेगा कार्यों का समय पर मूल्यांकन नहीं होना, यूजर आई ड़ी एवं पासवर्ड, मानदेय मैं कटोत्री आदि बिन्दुओ से समाहित ज्ञापन शासन एवं प्रशासन से समय रहते निष्पक्ष उच्चस्तरीय कार्य वाही की करने की माँग की गई है ।
नैनपुर से राजा विश्वकर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment