थानेदार दीपक डेहरिया की अनवरत धरपकड़ से शराब कारोबारियों के साथ अन्य अवैध कार्य करने वालो में मची बमचक पुलिस ने धरा दो को
रेवांचल टाइम्स - क्षमता 50 लीटर से अधिक शराब होने पर धारा 34( 2) आबकारी एक्ट के अधीन हुई कार्यवाही
संबंधित आबकारी विभाग हाथ पर हाथ धरें कार्यवाही के नाम पर लगा रहा विभाग को अच्छा खासा पलीता
जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके के मार्गदर्शन में एवं चौरई एसडीओपी खुमान सिंह ध्रुव के निर्देशन में चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया के नेतृत्व में सम्पूर्ण थाना क्षेत्र सहित उससे सम्बद्ध पुलिस थाना क्षेत्र में भी निरंतर स्थायी.अस्थायी वारंटियों शातिर अपराधियों व अवैध कार्य करने वालो के विरुद्ध एक अभियान सा चला रखा है जिसके परिणाम भी संतोषप्रद विभाग को मिल रहे हैं।
इसी कड़ी में 29/9/20 को रात्रि में 10 बजे मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी चाँद दीपक डेहरिया के नेतृत्व में विछुआ रोड ग्राम गोहरगाव मोड़ से मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से कच्ची शराब ले जा रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा जो बाइक (मो.सा) के सहारे अवैध शराब परिवहन कर रहे दो आरोपी जिनमें।
राजु धूर्बे पिता हिसावी धूर्बे उम्र 34 वर्ष अमरीश उइके पिता कोमल उइके उम्र 19 वर्ष
निवासी कौआखेड़ा थाना चाँद व दूसरा माली खैरी थाना विछुआ को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल तथा 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब जप्त की गई।
जिन दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक डेहरिया, सउनि परमलाल डेहरिया ,कांस्टेबिल दिलीप शाह,किरेश टेकाम,विजय सनोडिया,की महती भूमिका रही
क्षेत्र की जनता जनार्दन ने इस धरपकड़ कार्यवाही की भूरि भूरि प्रशंसा की।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री डेहरिया व उनके सहयोगी बल द्वारा की गई ऐसी कार्यवाही से क्षेत्र के और भी शराब तस्करों में हड़कम्प मचा है।
No comments:
Post a Comment