रेवांचल टाइम्स - मामला उगली थाने काकेवलारी सिवनी 4 अगस्त को थाना उगली के थाना क्षेत्र के ग्राम झितर्रा के देवी प्रसाद तुरकर के खेत में और कुड़ी लाल मिशन का शव मिला जिसकी सूचना उगली थाने में प्राप्त हुई जिसकी तस्दीक हेतु थाना स्टाफ घटना स्थल पहुंचा। उगली थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक146/2020 धारा 302 भदवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केवलारी को अज्ञात आरोपी का पता कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा फॉरेंसिक टीम को तत्काल घटनास्थल में भेज कर आवश्यक भौतिक साथियों को संकलन करने के एवं जिला साइबर सेल की टीम को घटनास्थल से डाटा एकत्रित कर उनका विश्लेषण करने के निर्देश दिए गए। फॉरेंसिक टीम साइबर सेल व मुखबिर से प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण करने पर थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा संदेही पन्ना लाल पिता लखाराम बांगड़े 89 ग्राम चितौरा को हिरासत में लिया गया जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर संदेही ने बताया कि 4 अगस्त को जंगल से पिहरी लेकर देवी प्रसाद तुरकर के खेत से अपने घर मरघट टोला वापस जा रहा था । रास्ते में उरकोडी लाल बिसेन मिला जिसने बोला कौन है बे यहां से क्यों जा रहा है तब तब मैंने कहा कि मैं हूं घर जा रहा हूं तुम्हें क्या दिक्कत है तब उरकोडी लाल ने मुझसे बोला कि जैसे तेरे लड़के को खा लिया वैसे तेरे को भी खा जाऊंगा तब मुझे शक हुआ कि यह जादू टोना करता है और 7 वर्ष पूर्व उसने मेरे लड़के अनिरुद्ध को जादू टोना कर सांप से कटवा कर मरवा दिया था जिससे मुझे गुस्सा आया और मैंने अपनी कुल्हाड़ी से उसके सिर गर्दन पीठ पर वार कर वहीं गिरा दिया। संदेही पन्नालाल बागड़ी द्वारा हत्या की बात स्वीकार करने एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा। इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भगत सिंह गौठरिया द्वारा बताया गया कि इस पूरी कार्यवाही में
उगली थाना प्रभारी एस एस भरद्वाज, सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार जयसवाल, सी एल सिंगमारे, प्रधान आरक्षक विपत तुरकर, सुखदेव मर्सकोले ,शिवराम यादव ,आरक्षक विनोद तेकाम, सुनील ठाकरे, दीपक कावरे,गणेश हनवत, गजेंद्र तेकाम, ताराचंद हरदे, बृजेश चौधरी ,संदीप पंचतिलक ,संदीप ठाकरे ,अरविंद भलावी, अभिलाषा आहाके, रविंद्र उईके, की सराहनीय भूमिका रही जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने पर उगली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है।
अखिलेश बंदेवार कै साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment