रेवांचल टाइम्स -आदिवासी जिले की तो बात ही कुछ है। इस जिले में आधे से ज्यादा काम कागजो में पूर्ण हो जाते है और लोग आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित है जिला मुख्यालय अंतर्गत विकास खंड, अमरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिधौली के सरपंच सचिव द्वारा फर्जी तरीके से राशि आहरण कर लिया गया सीसी सड़क सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गया हमारी सरकार ग्राम पंचायतों में रोजगार ओं के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं चलाती है लेकिन सरपंच सचिव द्वारा उन योजनाओं का लाभ हमारे ग्राम पंचायत के वासियों को नहीं मिल पाता सरकार ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए तमाम योजनाएं संचालित तो करती है लेकिन दूसरी ओर सरपंच सचिव द्वारा उन योजनाओं को छुपा लिया जाता है और उन योजनाओं की राशि का फर्जी बिल लगाकर राशि का आहरण कर लिया जाता है और जैसे हमारे अधिकारी मूकदर्शक बनकर सब खुली आंखों से देखते रहते हैं आखिरकार क्या करें गांधीजी के आगे सब ना मस्तक हो जाते हैं जिससे फर्जी बिल क्या पूरा पैसा डकार जाए तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता आखिरकार कब होगी हमारे ग्राम पंचायतों में करवाई ग्राम पंचायत सिधौली मे 3 लाख 82 हजार रुपए की लगभग रोड स्वीकृत हुई थी जिसकी लंबाई 150 मीटर के लगभग थी लेकिन इस रोड का निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं किया गया फिर आखिरकार इस रोड निर्माण कार्य की नाम से सरपंच सचिव ने फर्जी बिल लगा कर राशि का आहरण कैसे कर दिया यहां तो अपने आप में एक अहम सवाल हैं आखिर ग्राम पंचायत की समस्या का समाधान कब होगा और कब हमारे सरपंच सचिव भ्रष्टाचार करना बंद करेंगे। और आखिर कब तक ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जायेगा कही न कही कमियां वरिष्ठ अधिकारियों की नजरअंदाजी का नतीजा बेचारे भोले भाले आदिवासी भुगत रहे है सरकार तो इनके लिए योजनाये तो बहुत बनाई है पर सही तरीके से क्रियान्वयन हो रही है या नही ये देखने वाला कोई नही है।इस आदिवासी जिले में तो सब कागज़ ही बोलते है जमीनी हकीकत कुछ और ही बया करती है।
इनका कहना है
मुझे इस सड़क निर्माण का कार्य की शिकायत आई थी जिसको मैंने जांच करने के आदेश एसडीओ साहब को दिया था जिसकी जांच रिपोर्ट अभी मेरे पास नहीं आई है
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अमरपुर
इनका कहना है
ग्राम पंचायत सचिव गणपत सिंह कुशराम लॉकडाउन के चलते सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया गया लेकिन इस सड़क की राशि निकाली गई है 4 महीने पहले अब जल्द ही इसका काम शुरू किया जाएगा मुरूम वगैरह डाल दी गई है
ग्राम पंचायत सचिव सिघोली अमरपुर डिंडोरी
No comments:
Post a Comment