रेवांचल टाइम्स - हमारा जिला मां नर्मदा पवित्र नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन यहां आए दिन मवेशियों के साथ हो रहे अत्याचार पर प्रशासन मौन है यह काफी दुर्भाग्य जनक बात है लगातार यह मवेशियों का परिवहन और लगातार हो रहे एक्सीडेंट में कई मवेशियों की जान चली जाती है इसी के साथ साथ नाग नागरिक भी परेशान हो रहा है कल कल उत्कृष्ट विद्यालय के सामने एक मवेशी को एक बड़े वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसे गंभीर चोटें आई और लहूलुहान हो गया मौके पर पहुंचे कुछ युवाओं द्वारा उसका इलाज किया गया और वाहन के साथ चालक तुरंत पकड़ कर थाने भेजा गया एक तरफ तो लोग कहते हैं गाय हमारी माता है लेकिन उस माता का कोई ध्यान नहीं दिया जाता और पशु मालिक अपने पशुओं को आवारा रोड पर छोड़ देते हैं जो काफी गलत है आए दिन हो रही इन दुर्घटनाओं से आर्थिक क्षति भी हो रही है फिर भी प्रशासन मन बना हुआ बैठा है आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी पशु मालिक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं इसके बावजूद भी नगर पालिका में विधिवत इसके लिए कांजी हाउस की व्यवस्था भी है फिर भी हमारा इस और कोई ध्यान नहीं देता।
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment