रेवांचल टाइम्स - एक तरफ पूरे देश प्रदेश में स्वच्छता के लिए तरह तरह की योजनाएं और शोलग्न एन जी ओ काम कर रही है और स्वच्छता के लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे है पर ये सब कागज और फोटो खिंचाने में अच्छे लगते है और जमी हक़ीक़त कुछ और ही वया करती है। नारायणगंज बस स्टैंड में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के द्वारा निर्माण कराया गया है जिसके बाद उसकी रेख देख साफ सफाई कार्य जनपद नारायणगंज की जबाबदेही में दिया गया है पर लोगो की सुविधाओं के लिए सुलभ शौचालय और यात्री प्रतीक्षालय में नाम मात्र की सुविधाएं नही है जिससे आने जाने वाले लोगो को इनकी मदद मिल सके पर इन दोनों जगहों पर जगह जगह गन्दगी से भरा पड़ा है शुलभ शौचालय के अंदर शराब की खाली बोतले पन्नी गोबर आदि कचरा से अटा पडा है वही यही हाल है यात्री प्रतीक्षालय का भी है लोगो को मजबूरी में ही इनका उपयोग करना पड़ता है क्योंकि आसपास कस्बा बस्ती है वही नगर के अंदर भी जगह जगह गंदगी देखी जा सकती है नालियां चोक हो चुकी बस स्टेंड के आसपास में गंदगी के कारण बदबूदार माहौल बनाया है प्रतीक्षालय और शौचालय में साफ सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वही विगत 6 माहो से देश प्रदेश कोरोना वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है जिसके चलते साफ सफाई सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाना था वही नारायणगंज का बस स्टैंड इस बात की गवाही दे रहा है कि यहां का प्रशासन तथा जिम्मेदार व्यक्ति को साफ सफाई से कोई मतलब नहीं है। देश के अंदर साफ-सफाई को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है लेकिन प्रतीक्षालय की गंदगी को देखकर लगता है कि यहां जिसकी जिम्मेदारी है वह बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है प्रतीक्षालय में खुली आम बीमारी परोसी जा रही है और जिम्मेदार बेखबर हैं।
No comments:
Post a Comment