रेवांचल टाइम्स - कार्यक्रम दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीबी उन्मूलन, महिला हिंसा एवं उत्पीड़न मैं विधिक सहायता का निशुल्क लाभ लिया जा सकता है इस कार्यक्रम में विधिक प्राधिकरण के डी एल ओ श्री विजय खोबरागड़े जी ने कानूनी सहायता के लिए कैसे अग्रसर हो, गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवा योजना महिला उत्पीड़न, यौन शोषण आदि से, पीड़ित व्यक्तियों को सहायता योजना की विस्तृत जानकारी दी।
इस शिविर का आयोजन कोविड-19 महामारी को ध्यान रखते हुए हैंड वॉच तथा सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंस, मास्क के बीच संपन्न हुआ। इस शिविर में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि किसी भी देश की खुशहाली और तरक्की के लिए ज्ञान दो प्रेरक बल होते हैं साक्षरता एवं जागरूकता एक-दूसरे के पर्याय हैं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस तरह के आयोजन की उन्होंने सराहना की तथा उपस्थित लाभार्थी क प्प्रशिक्षकों से आयोजन के दौरान प्राप्त जानकारी को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया तथा जन शिक्षा संस्थान द्वारा चलाई जा रही चलाए जा रहे प्रशिक्षण के विषय पर प्रकाश डाला, समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील झारिया ने किया तथा श्रीमती रीता मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment