रेवांचल टाइम्स - जिले में कांग्रेस संगठन के नेतृत्व परिवर्तन के बाद समस्त जिले जिले में युवाओं के भीतर कांग्रेस की सदस्यता को लेकर के भारी उत्साह देखा जा रहा है गौरतलब है कि श्री राकेश तिवारी जो कि खुद ही युवाओं से बहुत अधिक लोकप्रिय है और उनसे सतत संपर्क और मित्रवत व्यवहार रखते हैं उनके जिला अध्यक्ष मनोनीत करने होने के बाद से ही युवा भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं दिनांक 24 सितंबर को भी बम्हनी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली बम्हनी हवेली क्षेत्र से अशोक सोनी के नेतृत्व में लगभग 30 युवाओं ने कांग्रेसी सदस्यता ली एवं मंडला नगर क्षेत्र से अखिलेश ठाकुर को के नेतृत्व में लगभग 70 युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली युवाओं ने बताया कि आज जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी युवा और किसानों के साथ छल कर रही है और पूंजीपतियों के साथ खड़ी है उसमें कांग्रेस पार्टी ही भविष्य के रूप में दिखाई देती है इसीलिए वो कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं सदस्यता के दौरान बिछिया विधायक ने युवाओं को कांग्रेस पार्टी में सदस्यता लेने पर बधाई दी और आज भाजपा के द्वारा टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रहा है भ्रम के जाल से अवगत कराया। निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने कहा कि देश संविधान से चलता है और हर व्यक्ति की रक्षा और उसके अधिकारों की प्राप्ति सुनिश्चित करता है और इस पार्टी ही संविधान की निर्माता और रक्षक है आज भारतीय जनता पार्टी संविधान को ही तोड़ने का प्रयास कर रही है साथ ही उन्होंने नए सदस्यों का स्वागत किया जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने युवाओ को अनुशासन का पालन करने और पार्टी के नेता श्री कमलनाथ जी से जुड़ने के लिए सभी युवाओं का अभिनंदन किया और पार्टी का गमछा बनाकर सभी की सदस्यता सुनिश्चित कर उन्हें युवा कांग्रेस में कार्य करने के निर्देश दिए सदस्य लेने वाले सदस्यों में आकाश कातिया अभिषेक जंघेला ,सचिन जंघेला,रितिक जंघेला गोविंद भावरे, देवा दाहिमा, राकेश यादव साकेत रजक, मनीष वायम, पवन विश्वकर्मा, दिनेश मर्सकोले पप्पू भावरे, नागेश मर्सकोले, दिनेश सरेआम शुभम जंघेला और भारी मात्रा में युवा उपस्थित थे ।
पर वही जिस तरह से जिले में एक तरफ तेजी से कोरोना के मरीजो की संख्या में दिनों दिन बढ़ोत्तरी हो रही है वही जिले के जिम्मेदार विधायक महोदय कोरोना को नजर अंदाज करते हुए समाजिक दूरी का न तो खुद पालन करते नजर और न ही अपने कार्यकताओं से सामाजिक दूरी का पालन करवा गया।
No comments:
Post a Comment