रेवांचल टाइम्स:- पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण हेतु समय समय पर निर्देशित किया जाता है इसी तारतम्य में दिनांक 24/09/2020 को थाना केवलारी में थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उगली रोड वेयरहाउस के पास एक भरमार के साथ खड़ा है।
उक्त सूचना थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) केवलारी द्वारा थाना प्रभारी केवलारी को टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के बताए स्थान पर उगली रोड वेयर हाउस के पास घेरा - बंदी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम हर्षित राजपूत पिता सुरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी केवलारी खेड़ा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक भरमार बंदूक, एक डिब्बी बारूद तथा एक डिब्बी छर्रे बरामद किए गए।
उक्त भरमार बंदुंक के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए,जिस पर थाना केवलारी में अपराध क्रं.417/2020 धारा 25,27 आम्मर्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपियों को माननीय न्यायालय सिवनी में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी हर्षित पिता सुरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी केवलारी खेड़ा थाना केवलारी
जप्त संपत्ति - 1. एक भरमार बंदूक / 2.एक डिब्बी बारूद तथा एक डिब्बी छर्रे
उक्त कार्यवाही में अनु.अधि. केवलारी भगत सिंह गोठरिया, थाना प्रभारी केवलारी निरीक्षक के.के. अवस्थी, प्रआर. 221 यशवंत टेकाम तथा प्रआर. 210 कीर्ति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य शहीद खान, प्रभात बघेल नि. केवलारी का विशेष योगदान रहा है।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment