रेवांचल टाइम्स - जिले के हितग्राही अब मुख्यमंत्री पथकर विक्रेता योजना के अंतर्गत लाभान्वित होंगे मंडला के विकास खण्ड घुघरी में मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में मुख्यमंत्री पथकर विक्रेता योजना के हितग्राहियों का ऋण वितरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत घुघरी में आयोजित किया गया जिसमें नीरज मरकाम सदस्य ज़िला पंचायत और आयुष अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी बतौर अतिथि उपस्थित रहे सर्वप्रथम गांधी जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह के द्वारा दूरदर्शन के माध्यम से प्रदेश के चुनिंदा पथकर विक्रेताओ से बातचीत कर योजना की जानकारी ली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरज मरकाम ने कहा कि कोरोना के कारण फुटकर व्यवसायी परेशान हो गए थे उन्हें ध्यान में रखकर शासन ने 10000 रुपये का व्याज मुक्त ऋण देने की योजना बनाई अब आप निर्भीक होकर व्यापार करे सरकार आपके साथ है इसके पूर्व ग्रामीण बैंक मैनेजर ने हितग्राहियों से समय पर ऋण की किश्त भरने की अपील की सी ई ओ जनपद ने शासन की मंशा अनुसार ऋण राशि का उपयोग करने को कहा जिससे आपका व्यापार आगे बढ़ सके दीपक बाजपेयी ने बताया कि आजीविका मिशन के सहयोग से आवेदकों ने फार्म जमा किये थे जिसमें 63 हितग्राहियों को6लाख 30हज़ार रुपए का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और मध्यप्रदेश ग्रामीण बैक ने ऋण की स्वीकृति दी है जिससे उनके खाते में राशि पहुंच गई कार्यक्रम का सफल संचालन आजीविका मिशन के धर्मेन्द्र मिश्रा के द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव कुमार बैरागी प्रदीप पाठक नामिता कछवाहा दिलीप यादव ताकेश्वर पुसाम राकेश नंदा का सराहनीय योगदान रहा/इसके पूर्व कार्यक्रम में अतिथियों से राजकुमारी साहू अनिता सोनी पूजा सोनी वंदना सारथी लछमी बैरागी संतोष यादव ने बैंक स्वीकृति पत्रक प्राप्त किये अंत मे आमंत्रित अतिथियो के प्रति आभार मंच संचालक के द्वारा माना गया।
Friday, September 25, 2020

ग्रामीण स्ट्रीट बेंडर होंगे अब आत्मनिर्भर पथकर योजना के हितग्राही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment