रेवांचल टाइम्स - किसानों के इस आंदोलन कार्यक्रम को किसान नेता भाई घनश्याम सनोडिया किसान नेता हुकुम चंद सनोडिया किसान मजदूर संघ के प्रांतीय पदाधिकारी राजेश सोलंकी भारतीय किसान यूनियन सिवनी के अध्यक्ष देवेंद्र साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कालीवाड़ा के अध्यक्ष रेहान पटेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिवनी ग्रामीण के अध्यक्ष जितेंद्र सनोडिया सूर्यनारायण बघेल सुरेंद्र बघेल लोनिया रंजीत बघेल मनीष बघेल लखन वाडा एडवोकेट पंकज शर्मा एडवोकेट डीआर वाघमारे एनसीपी नेता संदीप तिवारी एवं पलारी क्षेत्र के किसान नेता उमा प्रसाद ठाकुर ने संबोधित किया।
सभी वक्ताओं ने मक्का की फसल की नुकसानी क्षतिपूर्ति शीघ्र किए जाने की मांग की एवं केंद्र सरकार द्वारा जो नए कृषि बिल पारित कराए गए हैं उनके दुष्परिणामों के बारे में किसान बंधुओं को अवगत कराया गया साथ ही सरकार से मांग की गई कि वह किसानों के हित में इन कानूनों वापस ले ।
इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्र के किसान साथी सम्मिलित हुए जिसमें प्रमुख रुप से छेदामी लाल भलावी पूर्व जिला पंचायत सदस्य विवेक राय मंडलम अध्यक्ष कलार बाकी विष्णु करोसिया बृजेश बघेल जी उमा पटेल प्रदीप पटेल शिवराम वर्मा ईश्वर सिंह ठाकुर ठाकुर शशि भूषण सिंह विमल चंदेल एन सिंह चंदेल अरविंद श्रीवास्तव रामनारायण रघुवंशी युवा नेता धनंजय सिंह रमन यादव जी मूरत सनोरिया कोका उदय सिंह बघेल जी छुआई दिनेश पाठक संदीप चौहान तेज लाल अमरूद दिया गोपाल सनोदिया बसंत बघेल सुरेश बघेल मथुरा पटेल रवि सनोदिया शेर सिंह सरपंच राजू सांवरिया बाजी नेम जैन मंगवानी पेसू सनोरिय ददुआ पटेल गोपाल प्रसाद जी सनोदिया शैलेंद्र मर्सकोले सरपंच सुखपुरा सहित बड़ी मात्रा में किसान बंधु उपस्थित थे।
अखिलेश बंदेवार कै साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment