रेवांचल टाइम्स - सिवनी राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ सिवनी एवं जिले के सभी किसानो भाईयों द्वारा धारना एवं उग्र आंदोलन की तैयारी हो चुकी है। जिले में हुई अधिक बारिश के चलते अतिवृष्टि से किसानों का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है । पूर्णतः सभी फसल चारों ओर चोपट हो चुकी है । जिसके चलते किसानों के ऊपर आर्थिक संकट आ चुका है। किसान के पास अब पाने को कुछ नहीं है । बस है तो सरकार का सहारा । वैसे तो देश के अन्नदाता को किसी के सहारे की आवश्यकता नहीं पड़ती लेकिन आज हालात ऐसे बन रहे हैं कि देश का अन्नदाता रोड में आकर उग्र आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है। वही किसान सरकार से निवेदन कर रहा है कि सरकार हमें राहत राशि के तौर पर मुआवजा प्रदान करें।
जिला संवाददाता
अखिलेश बन्देवार के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment