रेवांचल टाइम्स - आज अचानक जिले में ड्रग्स इंस्पेक्टर छापे से मेडिकल संचालको में हड़कंप मच गया जानकारी अनुसार चिलमन चौक में संचालित ओम मेडिकल स्टोर मण्डला में ड्रग विभाग के द्वारा छापा मारा गया है वही कोरोना काल को देखते हुए प्रशासन के आदेश है कि कोई भी व्यक्ति यदि बुखार,सर्दी, खांसी की दवाई यदि मेडिकल स्टोर से खरीदता है तो उसकी जानकारी जुटाना अनिवार्य है साथ ही ये जानकारी बी,एम,ओ व ब्लॉक अफसर को पहुंचाना जरूरी है । उक्त निरीक्षण करते हुए शरद कुमार जैन ड्रग इंस्पेक्टर बालाघाट अतिरिक्त प्रभारी मण्डला द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर पर दबिश दे छापा मार कार्यवाही की गई है जिसमें फार्मासिस्ट के आभाव के साथ साफ सफाई व्यवस्था तथा ड्रग अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की बात की गई है। और सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वही ओम मेडिकल संचालक के द्वारा मेडिकल संचालन करने नियम शर्तो को भी अवहेलना की जारी थी जिसकी शिकायत हुई थी उसी शिकायत को लेकर आज छापे मारे की कार्यवाही की गई वही जिले में ऐसे अनेक मेडिकल दुकानो का संचालन हो रहा है जहाँ पर शासन के नियमो को अनदेखा किया जा रहा है ।
Monday, September 7, 2020

Home
mandla
Top
मेडिकल स्टोर संचालक पर गिरि गाज ड्रग्स इस्पेक्टर के छापे से मेडिकल संचालको में मचा हड़कंप
मेडिकल स्टोर संचालक पर गिरि गाज ड्रग्स इस्पेक्टर के छापे से मेडिकल संचालको में मचा हड़कंप
रेवांचल टाइम्स - आज अचानक जिले में ड्रग्स इंस्पेक्टर छापे से मेडिकल संचालको में हड़कंप मच गया जानकारी अनुसार चिलमन चौक में संचालित ओम मेडिकल स्टोर मण्डला में ड्रग विभाग के द्वारा छापा मारा गया है वही कोरोना काल को देखते हुए प्रशासन के आदेश है कि कोई भी व्यक्ति यदि बुखार,सर्दी, खांसी की दवाई यदि मेडिकल स्टोर से खरीदता है तो उसकी जानकारी जुटाना अनिवार्य है साथ ही ये जानकारी बी,एम,ओ व ब्लॉक अफसर को पहुंचाना जरूरी है । उक्त निरीक्षण करते हुए शरद कुमार जैन ड्रग इंस्पेक्टर बालाघाट अतिरिक्त प्रभारी मण्डला द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर पर दबिश दे छापा मार कार्यवाही की गई है जिसमें फार्मासिस्ट के आभाव के साथ साफ सफाई व्यवस्था तथा ड्रग अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की बात की गई है। और सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वही ओम मेडिकल संचालक के द्वारा मेडिकल संचालन करने नियम शर्तो को भी अवहेलना की जारी थी जिसकी शिकायत हुई थी उसी शिकायत को लेकर आज छापे मारे की कार्यवाही की गई वही जिले में ऐसे अनेक मेडिकल दुकानो का संचालन हो रहा है जहाँ पर शासन के नियमो को अनदेखा किया जा रहा है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment