रेवांचल टाइम्स - जनपद पंचायत डिंडोरी के ग्राम पंचायत कनईसांग के ग्रामीण लंबे समय से रोजगार सहायक की मनमानी ओर भृष्ट्राचार से परेशान होकर लगभग 5 माह से नेताओ से लेकर अधिकारीयो के आवेदन दे चुके जनपद डिंडौरी के द्वारा जांच भी कराई गई जिसमें 18 लाख का गबन भी पाया गया,जिसकी विभाग के द्वारा FIR भी नही कराई गई, बलिक रोजगार सहायक का बचाव करते हुए कनईसांग से रोजगार सहायक को हटा भी दिया गया लेकिन रोजगार सहायक की पहुँच के आगे जिम्मदारो ने घुटने टेकते हुए नजर आ रहे है एक सप्ताह बाद पुनः उसी रोजागर सहायक को पुनः कनईसांग भेज दिया, साथ ही रोजगार सहायक उपयंत्री पर यह भी आरोप है कि जो मजदूर गर्मी के समय पसीना बहाया उन मजदुरो को 15 रु की मजदूरी ओर जो शिक्षक घर मे बैठे रहे उन्हें 180 रु की मजदूरी, कनईसांग के जागरूक ग्रमीणों ने भृष्ट्राचार ओर रोजगार सहायक की मनमानी को लेकर जिले के जिम्मेदार अधिकारी एव केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते तक को लिखत शिकायत की लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ नही। ग्रामीणों की बात न प्रशासन न ही शासन सुन रही है अब ग्रमीण सड़को पर उतर कर भृष्ट्राचार का विरोध प्रर्दशन करने का मन बना लिया है।
Sunday, September 27, 2020

भृष्ट्राचार के विरोध में ग्राम वासी सोमवार को कर सकते विरोध प्रदर्शन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment