रेवांचल टाइम्स नैनपुर - नैनपुर नगर के वार्ड नम्बर 9 कांजीहाउस के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली व्यक्ति की पहचान फिलहाल नही हो पाई है मृतव्यक्ति को देख व्यक्ति की उम्र लगभग 40 - 45 वर्ष लग रही है मृतव्यक्ति की खबर नैनपुर पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर अपनी कार्यवाही शुरू की आमजनों से पूछने पर अभी मृत व्यक्ति के बारे में कुछ भी पता नही चल पाया है क्योंकि मृत व्यक्ति नैनपुर नगर का नही लग रहा है वही नैनपुर पुलिस स्टाफ मृतक की जानकारी के लिए लगातार कार्य कर रही है
विशेष / सिजेरियन ऑपरेशन के बाद पेट में छूट गया था कपड़ा फिर क्या हुआ ............
No comments:
Post a Comment