

रेवांचल टाइम्स चौरई - क्षेत्र की जनता के आवागमन की सुविधा के लिए चौरई पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे जी के ड्रीम प्रौजेक्ट के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत चौरई विकासखंड के ग्राम पांजरा से टॉप,पिपरियाखाती,सिंगोड़ी, धमनियां, सिरस, देवरी होते हुए चौरई तक पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण मार्ग की मंजूरी मिल गई है जिसकी लंबाई 42 किलोमीटर है जों की पूरे जिले में सबसे लंबी सड़क होगी। पूर्व विधायक पं.रमेश दुबे जी ने लगातार पत्राचार कर प्रयास किया था इसी के परिणामस्वरूप श्री दुबे जी की मांग पर केंद्र सरकार ने स्वीकृति देते हुए उक्त सड़क चौड़ीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान की है।जिसका चौड़ीकरण कार्य का शुभारंभ आज भाजपा नेताओं द्वारा किया गया। सड़क के चौड़ीकरण होने से राहगीरों एवम स्थानीय लोगो को काफी सहूलियत मिल जाएगी। क्षेत्र के ग्रामीणों को चौरई जाने का यह मुख्य मार्ग है। सड़क चौड़ीकरण से ग्रामीण जनों में हर्ष व्याप्त है। भूमिपूजन के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी,जनपद अध्यक्ष वीरपाल इनवाती,जनपद उपाध्यक्ष राधेश्याम रघुवंशी,चौरई विधानसभा अध्यक्ष बिस्सू पटेल,अनिल रघुवंशी, सारंग रघुवंशी,श्रीपाल रघुवंशी,नितेश रघुवंशी,रेखन पटेल, हरवन रघुवंशी,संदेश जैन,राजेश रघुवंशी,भानु रघुवंशी समेत कार्यकर्ता एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment