रेवांचल टाइम्स - केवलारी तहसील के अंतर्गत खैरापलारी भीमगढ रोड मैरा पंचायत में सरपंच सचिव की मिली भगत से सागर पुल के किनारे गिट्टी खदान में धड़ल्ले से अवैध कब्जा हो रहा है यहां तक की दूरदराज के क्षेत्रों से आए लोगों द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है एवं गोदाम तक बना डाली मकान बनाकर लोग बेच रहे जबकि वह भूमि गिट्टी खदान बंद होने के बाद डूब क्षेत्र में आती है बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति भी बनती है कभी भी जनहानि होने का खतरा बना रहता है इसके बावजूद लोग पक्के मकान का निर्माण कर रहे वर्षों पहले वह भूमि लीज पर शासन द्वारा दी जाती थी जिसमें पत्थर निकालकर गिट्टी बनाई जाती थी वहां गड्ढे होने की स्थिति में शासन द्वारा भूमि लीज पर नहीं दी गई वहां लोगों द्वारा अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया गया हालांकि शासन द्वारा कुछ लोगों को पट्टा भी दिया जा चुका है उसी की आड़ में भू माफियाओं द्वारा नदी के किनारे अवैध कब्जा करके गोदाम तक बना डाली मीडिया द्वारा विगत दिनों अखबार एवं पोर्टल चैनलों मैं खबर प्रकाशित की गई जिसके चलते तहसीलदार द्वारा कुछ ये लोगों को आज नोटिस जारी किए गए आनन फानन सुबह से ही लोगों ने अवैध निर्माण कार्य को तीव्र गति से रातों-रात बनाने का प्रयास किया जा रहा है एवं निर्माण कार्य जारी है।
अखिलेश बंदेवार कै साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment