रेवांचल टाइम्स - कोरोना काल में सभी मंदिरों में पूजा पाठ सब बंद थे अब धीरे धीरे सब मंदिरों में पूजा पाठ चालू किया जा रहे है वही मंदिरों में भगतों का तांता लगना चालू हो गया है वही मोतीनाला नेशनल हाइवे मोतीनाला थाना के पीछे ( माँ शेरावाली) दरबार में भक्तो के द्वारा रामायण पाठ ओर भजन मंडली का आयोजन किया गया कोरोना काल मे अब तक मंदिर में भगतों के द्वारा सभी नियम का पालन करते हुए लगातार मंदिर में सेनेटाइजर के साथ साथ सोशल डिस्टेंश का भी पालन करते कार्यक्रम आयोजित किया गया आना जाना भी पूर्णतः बंद था वही अनंत चतुर्दशी पावँन पर्व के कारण रामायण पाठ रखा गया हैं जिसमे माता दरबार प्रमुख मुखिया पुजारी धरम सिंह सैयाम, ओर भक्त जन में जय सिंह मरकाम, केहर सिंह, बाबू लाल, राजू सिंह संदीप सैयाम, सतीश कुमार, माखन सिंह,जगवीर सिंह, रमेश कराम, रितेश कराम ,
सत्संग मंडली में सुरेश बघेल,महेश माहेश्वरी ,जंगी दास बिंझिया , अधारी तेकाम, सेवा राम,
वही आस्था से जुड़े लोगों का मानना है कि मां शेरावाली माता दरबार मे जो भी भक्त यहाँ अपनी मनोकामना लेकर आते है भक्त जनों की हर मुराद पूरी होती हैं यहाँ दुःखी होकर आते और खुश होकर जाते है यहाँ की माया ( प्रसाद ) से हंसते हुए जाते हैं लोगो की माने तो यहाँ से बड़ी से बड़ी समस्या दूर हो जाती है भक्त केवल अपनी श्रद्धा से माता के दरबार सिर झुकाए बस बड़ी से बड़ी मान्यता पूर्ण होती हैं वही जिनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है वे नवरात्र में यहां पर माँ शेरावाली माता रानी की मंदिर में कलश जवारे वुआये जाते है और लगातार माँ शेरावाली ओर काली माँ की प्रतिमा में 15 वर्षो से लागतार कलश अखण्ड ज्योति जलती आ रही हैं लगभग 15 वर्षो से अनंत सतत भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती आ रही हैं माता रानी।
हरीश बिंझिया मोतीनाला, भाई बहन नाला
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एम्स में OPD भर्ती 2 सप्ताह के लिए बंद
No comments:
Post a Comment