रेवांचल टाइम्स - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में दिन व दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ग्राम बनिया के निकट बगैर मॉस्क लगाए घूम रहे लोगों कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मॉस्क लगाने की समझाईश दी। कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए उन्हें मॉस्क लगाने तथा आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखने की समझाईश देते हुए भविष्य के लिए सचेत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के संबंध में छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने एसडीएम घुघरी को निर्देशित किया कि मॉस्क न लगाने वाले और नियमो का पालन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
रेवांचल टाइम से अनिल रजक की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment