थाना बम्हनी क्षेत्र से 05 मिनी ट्रकों को किया जप्त
रेवांचल टाइम्स जिले में अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध मण्डला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। मण्डला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला व्दारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए निर्देशित करने के साथ साथ मुख्यालय स्तर पर भी विशेष टीम का गठन कर अवैध रेत परिवहन एवं अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही करवाई जा रही हैं । पुलिस अधीक्षक मण्डला को थाना बम्हनी क्षेत्र से अवैध रेत परिवहन के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही सूचनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा एसडीओपी मण्डला सुश्री आकांक्षा उपाध्याय के नेतृत्व में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के साथ एक विशेष टीम का गठन कर इस संबंध में कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा थाना बम्हनी क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी कार्यवाही करते हुए दिनांक 18.09.20 को रात्री में ग्राम भडिया और उसके आस पास के क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही के लिये दबीश दी गई । पुलिस की विशेष टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही में पुलिस द्वारा अवैध रुप से रेत का परिवहन करते हुए 05 टाटा 709 मिनी ट्रकों को पकड़कर जप्त किया गया है । पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान टाटा 709 मिनी ट्रक क्र. एमपी 50 जी 1004, एमपी 51 जी 0585, एमपी 51 जी 1055 तथा एमपी 51 जी 7180 को बिना रायल्टी तथा अन्य वैध अनुमतियों के अवैध रुप से रेत का परिवहन करना पाये जाने पर जप्त कर थाना बम्हनी पर खड़ा करवाया गया है तथा एक टाटा 709 मिनी ट्रक क्र. एमपी 52 जीए 0149 को अवैध रुप से रेत का परिवहन करने पर जप्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिये थाना महाराजपुर पर खड़ा किया गया है । पुलिस अधीक्षक मण्डला की विशेष टीम द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में जप्त कुल 05 मिनी ट्रकों एवं उनके मालिकों के विरुद्ध अवैध रेत परिवहन के संबंध में थाना बम्हनी और थाना महाराजपुर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
विशेष भूमिका— उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डला सुश्री आकांक्षा उपाध्याय, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन, सुबेदार सुभाष उईके तथा पुलिस लाईन मण्डला के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment