रेवांचल टाइम्स - धनौरा तहसील के कुड़ारी ग्राम में एक सागौन के पेड़ को काट दिया गया ,दूसरा पेड़ काटा जा रहा था जहां अस्पताल के फार्मासिस्ट के के शुक्ला द्वारा मना कर, पेड़ काटने वालों को भगाया गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ारी के सामने बाउंड्रीबाल के किनारे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर ग्राम के एक व्यक्ति ने बाउंड्री में लगे पेड़ की कटाई कर दी। बाउंड्री में लगे और भी सागौन पेड़ो को काटने की लग रही थी। तैयारी यह देखकर के के शुक्ला ने वहां पर मौजूद व्यक्तियों को पेड़ काटने से मना किया गया ।
इनका कहना है कि
अस्पताल में लगे पेड़ो की सुरक्षा करते हुए बहुत दिनों से पेड़ो की देखभाल स्वास्थ्य कर्मचारी करते आ रहे हैं,।उक्त संबंध में वन विभाग धनौरा को जानकारी दे दी गई है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुडारी में पदस्थ कर्मचारी
डॉ .के के शुक्ला फार्मसिस्ट
अखिलेश बंदेवार कै साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment